उदयपुर, 30 अगस्त 2022 :उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के लिए बुरी खबर आई है। जहाँ धीरे धीरे आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा अवधि बढ़ती जा रही है ,वहीं अभी तक आरोपियों की ओर से कोई भी वकील आगे नहीं आए हैं।
सूत्रों के अनुसार अजमेर जेल में बंद आरोपियों के परिवार वालों द्वारा पैरवी के लिए कई वकीलों से संपर्क भी किया गया लेकिन कोई भी अधिवक्ता कन्हैया लाल हत्याकांड से जुड़े मामले में आरोपियों के पक्ष में पैरवी के लिए अभी तक तैयार नहीं हैं।
क्या है मामला
उदयपुर में 28 जून की दोपहर मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। बताया गया कि कन्हैया लाल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी।
कौन कौन है आरोपी
मामले में आरोपी रियाज जब्बार, मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, फरहाद शेख, आसिफ, मो. मोहसिन, वसीम अली, जावेद व मोहसिन खान को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही सभी आरोपी जेल में बन्द हैं।