दिल्ली 26 दिसम्बर 2021 : राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सोमवार से नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी के बाद दिल्ली में सोमवार से रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
आपको बताते चले कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना के 290 नए पॉज़िटिव सामने आए और इस दौरान एक मरीज की मौत होने की खबर आयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 120 लोगों ने कोरोना से रिकवर हुए है। वहीं दिल्ली में फिलहाल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1103 पर है।