मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने पांच सप्ताह बाद फिर से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लियाय है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम राज्य की जनता के नाम संदेश में बताया कि नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इससे पहले मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था।
शिवराज ने कहा कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं, जो चिंता का कारण है। मध्य प्रदेश में भी 24 घंटे में 30 नए केस मिले हैं। उन्होंने पहली और दूसरी लहर का ज़िक्र करते हुए कहा कि पहले भी सबसे ज्यादा मामले भोपाल और इंदौर में मिले थे। इस बार भी वैसा ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसलिए सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।