जयपुर, 05 जुलाई 2022 : उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज और मोहम्मद गौस को उसी दिन राजस्थान पुलिस ने भीम से पकड़ लिया था और बाद में मामला एनआईए (NIA) के हाथों में आ गया । इसके बाद NIA लगातार मामले में एक्शन मोड में दिखाई दे रही है।
इसी क्रम में एनआईए ने एक और आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार कर आज सीबीआई कोर्ट में पेश किया। इससे पहले सोमवार को एनआईए टीम उदयपुर पहुंची थी। NIA टीम ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद इनमें से एक आरोपी को एनआईए टीम ने कोर्ट में पेश कर दिया,जहाँ कोर्ट ने आरोपी को 12 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा दिया है। बता दें इस मामले में दो मुख्य आरोपियों समेत कुल 5 आरोपी अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार NIA की ओर से आरोपी मोहम्मद मोहसिन को अदालत में पेश किया गया है। वह हाथीपोल में चिकन शॉप चलाता है। मोहसिन को अब तक NIA के हत्थे चढ़े आरोपियों से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।