राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने गैंगस्टर और खालिस्तानी गठजोड़ के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली NCR, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में करीब 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। NIA ने आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स डीलर्स के बीच सांठगांठ से जुड़े 3 केस में ये कार्रवाई की है। NIA की ये कार्रवाई ऐसे वक्त पर चल रही है, जब खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तनाव चल रहा है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर,जोधपुर,सूरतगढ़ समेत 13 जिलों में एनआईए (NIA) ने बीती रात से छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसी बीच देश भर में हो रही एनआईए की रेड के बीच श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ और राजियासर थाना इलाके में एनआईए के छापे की सूचना मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक छात्र नेता के घर पर यह रेड चल रही है। मंगलवार रात से चल रही छापेमारी में अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हुए हैं। इस रेड के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार खालिस्तान समर्थकों को लेकर राजस्थान के जोधपुर और श्रीगंगानगर व जयपुर समेत 13 जिलों में एनआईए की छापामारी जारी है। हालांकि एनआईए की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परंतु एनआईए ने जोधपुर ग्रामीण पुलिस से जाब्ता मांगने की सूचना मिली है।
फिलहाल स्थानीय स्तर पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि एनआईए को सूचना मिली है कि गैंगस्टर का खलिस्तानी समर्थकों के साथ गठजोड़ के लिंक मिले है।