उदयपुर,22 सितम्बर 2022:NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इससे जुड़े लोगों और संस्थाओं पर पूरे देश में एक साथ सर्च ऑपरेशन चलाया है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण की अगुवाई में कई एजेंसियों ने गुरुवार सुबह 11 राज्यों में एक साथ छापे मारे और देश में आतंकवाद के वित्त पोषण में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक गिरफ्तारियां केरल (22), महाराष्ट्र (20), कर्नाटक (20), तमिलनाडु (10), असम (9), उत्तर प्रदेश (8), आंध्र प्रदेश (5), मध्य प्रदेश (4), पुडुचेरी (3), दिल्ली (3) और राजस्थान (2) में की गईं है। कई राज्यों में पीएफआई के हेड को गिरफ्तार किया गया है।
सर्च में राजस्थान सहित बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के करीब 100 से अधिक ठिकानों पर यह छापा मारी जारी है। छापेमारी में PFI के राजस्थान के प्रमुख आसिफ को केरल से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही उदयपुर से 2 और कोटा-बारां से एक-एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्र बता रहे कि NIA को बच्चों को टेरर ट्रेनिंग देने के इनपुट भी मिले हैं।छापेमारी की कार्यवाही में एनआईए के साथ इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीमें भी शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टेरर फंडिग और कैम्प चलाने के साथ-साथ बच्चों को ट्रेनिंग देने संबंधी इनपुट NIA के पास हैं और उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
कोटा और बारां में भी NIA की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दो दिन से NIA की टीमों ने कोटा, बारां, उदयपुर और जयपुर में सर्च अभियान चलाया हैं।
इसके साथ ही उदयपुर के खंजीपीर इलाके के रहने वाले दो युवकों देर रात NIA टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। हिरासत में लिए गए युवकों के नाम मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सलीम बताये जा रहे है जो कि पीएफआई कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
छापे में कोई चूक न हो इसके लिए रात का वक्त चुना गया। आधी रात के बाद 1 बजे शुरू हुई रेड में कई अधिकारी शामिल थे। न भागने का मौका न कुछ छिपाने का मौका। केंद्रीय एजेंसियों के इस चुपचाप एक्शन के पीछे पूरी तैयारी थी। इस रेड के बाद गृह मंत्रालय भी एक्टिव हो गया है। इस छापे के बाद मंत्रालय में बड़ी बैठक की तैयारी है।