14 जुलाई 2022 : उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने चित्तौड़ से एक युवक को हिरासत में लिया है। NIA टीम के अधिकारी गोपनीय तरीके से चित्तौड़ गए और युवक को अपने साथ जयपुर ले गए। सूत्रों के अनुसार NIA ने चित्तौड़गढ़ में कपड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले अशफाक पुत्र हनीफ को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों को जोड़ने के लिए युवक को हिरासत में लिया गया है।
इससे पहले पूर्व में गिरफ्तार तीन मुख्य आरोपी 16 जुलाई तक रिमांड पर हैं और 4 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
आरोपियों से पूछताछ में जो भी बातें सामने आ रही है, NIA उसकी तस्दीक कर रही है। वहीं, उदयपुर में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हत्या की धमकी दे रहे एक वकील समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही एनआईए की टीम उदयपुर में 20 जून को नुपूर शर्मा के खिलाफ निकाले गए जुलूस को लेकर उदयपुर अंजुमन के पदाधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। एक दिन उदयपुर में पूछताछ के बाद बुधवार को दूसरे दिन जयपुर में पूछताछ की गई। अंजुमन के पांच पदाधिकारियों को गुरुवार को भी एनआईए दफ्तार में उपस्थित होना है।