16 जुलाई 2022:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के अभियुक्तों की BJP नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आईं, इस पर पार्टी को जवाब देना चाहिए। यह NIA के लिए भी जांच का विषय है कि किस हद तक उनका कनेक्शन था, कितना कर्मठ कार्यकर्ता था? गहलोत शुक्रवार को बीकानेर में पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे।
एक सवाल के जवाब में गहलोत ने किराया लेनदेन के एक पुराने में मामले के संदर्भ में कहा जब अभियुक्तों पर थाने में एफआईआर दर्ज हो रही थी तो थाने में फोन करने वाले भी कोई बीजेपी नेता ही थे। उन्होंने पुलिस से कहा, ये हमारे कार्यकर्ता हैं, इन्हें तंग मत करो। इसका मतलब वो उनके संपर्क में रहा। कितना संपर्क में रहा है, किस हद तक उनकी दोस्ती थी, सदस्यता थी? कितना कर्मठ उनका कार्यकर्ता था? किस रूप में था? ये तो NIA ही पता लगा सकती है।हमने NIA के साथ सहयोग किया
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ये एनआईए की जांच का विषय है कि किस हद तक इसमें भाजपा से कनेक्शन है। हत्या के बाद बीजेपी नेता ने थाने में फोन किया था। हत्याकांड के मुख्य आरोपी के साथ बीजेपी नेताओं के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP नेता गुलाब चंद कटारिया के साथ हत्याकांड के आरोपियों की फोटो के सोशल मीडिया वायरल होने पर तंज कसते हुए कहा- "हत्याकांड के आरोपियों और बीजेपी नेताओं के रिश्ते उनकी तस्वीरों से सामने आ चुके हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि जांच एजेंसी को इनकी जांच करनी चाहिए। जहां तक इस मामले की जांच का सवाल है, राज्य सरकार जो कुछ कर सकती थी हमने किया। राजस्थान सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए तुरंत एसाईटी (SIT) का गठन किया और जांच में एनआईए को पूरा सहयोग दिया।