उदयपुर, 10 जुलाई 2022 : राजस्थान के उदयपुर में सिर कलम किए जाने की जघन्य वारदात के तार अब कट्टरपंथी इस्लामी संगठन से जुड़ रहे हैं। वहीं अब राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी 31 वर्षीय फरहाद मोहम्मद शेख कन्हैया की हत्या के एक मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है । कई दिन की पूछताछ के बाद एनआईए ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया था।
इससे पहले कन्हैया का गला काटने वाले आतंकी गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी की कॉल डिटेल में भी कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए थे। दोनों आतंकवादी कन्हैया की हत्या से पहले पाकिस्तान के 18 नंबरों पर लगातार बात रहे थे और देश के 25 राज्यों के 300 से ज्यादा लोग भी इन नंबरों से संपर्क में हैं। यह सभी दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े हुए हैं।