उदयपुर ,10 अगस्त 2022 : उदयपुर में हुए कन्हैयालाल के निर्मम हत्याकांड केस में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है ।आरोपी की पहचान मोहम्मद रजा के रूप में हुई है और उसे राजस्थान के प्रतापगढ़ के पारसोला से गिरफ्तार किया गया। NIA और ATS ने बुधवार सुबह इस आरोपी को पकड़ा है।
जांच करने वाली टीम 2 दिन से पारसोला में ठहरी हुई थीं। अब टीम रजा को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है। सूत्रों के मुताबिक, रजा कट्टरपंथी संगठन टीएलपी का सदस्य है। यह कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था। दोनों की पहचान करीब दस साल से थी। NIA टीम पिछले दो दिन से पारसोला में रूकी हुई थी और आरोपी से पूछताछ की जा रही थी।