उदयपुर, 16 सितंबर 2022 : उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को लेकर बड़ी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्य आरोपियों सहित कुछ अन्य आरोपियों को लेकर NIA की टीम उदयपुर पहुँची है। कल आरोपियों को लेकर NIA टीम मौका तस्दीक का काम कर सकती है।
इससे पहले सूत्रों के मुताबिक इस जघन्य हत्याकांड में 100 से अधिक लोगों से एनआईए की टीम ने अब तक पूछताछ की है। कई लोगों से लगभग 100 घंटे की पूछताछ की गई है। इन सभी के बयानों को कलमबद्ध किया गया है। हत्या से संबंधित सबूतों को जुटाकर उन्हें सील कर दिया गया है।
क्या है मामला
उदयपुर में गत 28 जून को टेलर कन्हैयालाल साहू की आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने उसकी दुकान पर चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। शुरुआती तौर पर बताया जा रहा था कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के कथित बयान का समर्थन करने के कारण हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था।