उदयपुर जिले के कल्याणपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के टॉयलेट में नवजात बच्ची को कोई छोड़कर चला गया। दरअसल कल्याणपुर स्कूल में कक्षाओं से टॉयलेट थोड़ी सी दूरी पर है। जब यहाँ पढ़ाने वाली अध्यापिका टॉयलेट की ओर गई तो अंदर से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। इस पर जैसे ही टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो अंदर गंदगी में नवजात थी और उसके शरीर पर एक भी कपड़ा तक नहीं था।
इस पर स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय सरपंच को घटना के बारें में जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने . मेडिकल टीम की मार्फ़त स्थानीय अस्पताल में बच्ची को पहुंचाया और कुछ समय बाद वहां से उदयपुर के MB अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
संभावना है कि रात के अंधेरे में नवजात बच्ची को कोई छोड़कर चला गया है। बच्ची की हालत ठीक है और उसकी देखभाल की जा रही हैं।