उदयपुर के जुड़े लोगों के लिए रेलवे ने खुशियों की सौगात दी है। कोटा से अहमदाबाद के बीच नई ट्रेन मार्च महीने में शुरू होने वाली है,जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 3 मार्च को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी ट्रेन में शुरुआती दिन चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी यात्रा करेंगे। सांसद जोशी कोटा से चित्तौड़गढ़ तक का सफर करेंगे।
सप्ताह में 2 दिन चलने वाली यह ट्रेन बूंदी, चंदेरिया, उदयपुर के रास्ते डूंगरपुर होती हुई अहमदाबाद के सेटेलाइट स्टेशन असारवा जंक्शन जाएगी। ट्रेन संख्या 19821 मंगलवार और शुक्रवार शाम 6:45 बजे कोटा से रवाना होगी। साथ ही अगले दिन सुबह 6:00 बजे असारवा जंक्शन पहुंचेगी। जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 19822 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 8.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में बूंदी, मांडलगढ़, बस्सी बेरीसाल, पारसोली, चंदेरिया, फतेहनगर, कपासन, मावली, राणा प्रताप नगर, जावर, उदयपुर सिटी, लुसाड़िया, डूंगरपुर, जयसमंद रोड, हिम्मतनगर, दाहेगम, नंदोल, रायगढ़ रोड और सरदारग्राम स्टेशन पर ठहरेगी।