01 अगस्त 2022: ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस में मुस्लिम पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हर्ट अटैक से निधन हो गया है। रविवार रात उन्हें हार्ट अटैक आने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वे वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती किये गए थे।
इससे पहले श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता (सुनवाई करने या नहीं करने) के मुद्दे पर अपनी बहस पूरी कर चुके हैं। अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती।
अभय नाथ यादव वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे। वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले आधा दर्जन केस की अभय नाथ ही पैरवी कर रहे थे। श्रृंगार गौरी मामले में उनकी दलीलें चर्चा में रहीं। ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी मेरिट केस मामले में 4 अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था।