मध्य प्रदेश से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति सीढ़ियों पर बैठे दूसरे शख्स पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। सूत्रों के अनुसार वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो के सामने आने के बाद राज्य की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है और कहा है कि नशे में धुत्त पेशाब करने वाला शख्स बीजेपी विधायक का प्रतिनिधि है। हालांकि इस दावे कि पुष्टि नहीं हुई है और बीजेपी भी मामलें से किनारा करती दिखाई दे रही है।
कांग्रेस पार्टी के मध्य प्रदेश प्रमुख रह चुके अरुण यादव ने वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा सिर्फ जबानी जमा खर्च करते हैं। बीजेपी राज में आदिवासी भाइयों का कैसा सम्मान किया जा रहा है?
मुख्यमंत्री शिवराज बोले-एनएसए के तहत होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले के इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधी को किसी भी कीमत पर हरगिज भी छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम शिवराज ने अपराधी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और एनएसए तक लगाने की बात कही है।