उदयपुर, 23 अगस्त 2022 :उदयपुर,23 अगस्त 2022 : उदयपुर में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश कभी रुक रुक कर तो कभी तेज हो रही है। उधर कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटने की खबरें आ रही है। इसके साथ ही उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर बारिश के कारण जगह जगह जाम लग गया है और NH8 पर कई जगह पानी भर गया है। इसके साथ ही टीडी नदी अपने पूर्ण वेग के साथ बह रही है। उधर डाया डैम पर 1 फ़ीट की चादर चल रही है। इसके साथ ही विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील को भरने वाली 9 नदिया और 99 नाले भी उफान पर है।
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक उदयपुर शहर में सुबह आठ बजे तक 68 मिमी यानी लगभग तीन इंच बारिश हो चुकी है। गिर्वा में 35 मिमी बारिश हुई है। गोगुंदा में 2 इंच और कानोड़ में दो इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में अन्य सभी तहसील मुख्यालयों पर अब तक लगभग एक-एक इंच बारिश होने की सूचना है।