नई दिल्ली ,04 फरवरी 2022 : मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी (Firing On Owaisi) का मामला सामने आने के बाद मोदी सरकार ने उन्हें Z+ सिक्योरिटी देने का फैसला किया है।
इससे पहले यूपी के हापुड़ जिले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर गोलीबारी (Firing On Owaisi) के मामले में यूपी पुलिस ने बताया कि ओवैसी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर उन्होंने ये हमला किया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ऑफिशियल के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों (एक गिरफ्तार, दूसरा हिरासत में लिया गया) से पूछताछ जारी है। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होकर ये हमला किया था।