उदयपुर, 15 मई 2022 : कांग्रेस के चिंतन शिविर में जहाँ एक ओर पार्टी अपने आगे का रास्ता तय करने के लिए चिंतन मंथन में जुटी है, वहीं शिविर में माहौल राहुल गांधी के लिए तैयार होता दिख रहा या पूर्व निर्धारित तरीके से बनाया जा रहा है। कांग्रेस के अलग-अलग समूहों की मीटिंग में लगातार राहुल गांधी से कमान संभालने की अपील यहां आए मेहमानों की ओर से की जा रही है।
हालांकि अगर उदयपुर में आयोजन स्थल के आसपास का माहौल देखा जाए तो यहां यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई की ओर से लगाए प्रमुखता से राहुल गांधी के पोस्टर नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि यह पूरा माहौल शिविर के आखिरी दिन राहुल गांधी के लिए माहौल बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है, जहां रविवार को शिविर के समापन सत्र में राहुल गांधी का भाषण होना है।
कांग्रेस ने अपने भविष्य की दशा और दिशा को सुधारने के लिए अपने दिग्गज नेताओं को अलग-अलग समूहों में बांट कर विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करने का जिम्मा सौंपा हुआ है। कांग्रेस चिंतन कर रही है कि पार्टी कैसे मजबूत हो, और उसे चिंता इस बात की है कि बैठक की महत्वपूर्ण जानकारी लीक न हो जाए। इसलिए मोबाइल फ़ोन को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही और कोशिश की जा रही थी बैठक के दौरान मोबाइल का प्रयोग कोई भी मेहमान न करें।