लखनऊ,10 फरवरी 2022: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए आशीष मिश्रा को जमानत दे दी। सूत्रों के अनुसार आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ जाएंगे।
इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी लेकिन कोर्ट ने आज फैसला सुनाते हुए जमानत दी है। बीते तीन अक्तूबर को खीरी जिले में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र है। इससे पहले आरोपी की जमानत सत्र अदालत से खारिज हो चुकी थी । इसके बाद आशीष मिश्रा ने जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ।