जयपुर, 1 जुलाई। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने मंगलवार को अलवर के मोती डूंगरी पार्क में रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान' के कार्यक्रम में बारिश की फुहारों के बीच पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
श्री शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया 'एक पेड मां के नाम अभियान' जन-जन का अभियान बन गया है। प्राकृतिक सौन्दर्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना और उनकी देखभाल बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राज्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत साढ़े 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया तथा इस वर्ष 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से मानसून में अपने घर, खेत और सड़क किनारे, राजकीय और निजी कार्यालय परिसर, शिक्षण संस्थान, सार्वजनिक जगह आदि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया।