जयपुर, 28 सितम्बर। वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अलवर के लक्ष्मी नगर में स्थित सर्वांगीण बाल विकास एवं पुनर्वास केंद्र में आयोजित दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान, निःशुल्क जांच एवं मार्गदर्शन शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
वन राज्य मंत्री श्री शर्मा ने शिविर में दिव्यांगजनों के लिए लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों की समुचित जांच करने के साथ उनकों बीमारी के अनुरूप दवाओं का वितरण करें। उन्होंने दिव्यांगजनों से शिविर की सुविधाओं का फीडबैक लेकर राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के संबंध में संवाद किया। उन्होंने राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका जागरूक रहकर लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के साथ-साथ उन्होंने विधायक निधि को अलवर शहर के दिव्यांगजनों को विधायक निधि को स्कूटी उपलब्ध कराई थी तथा वर्तमान में भी इसी कोष से शेष रहे पात्र दिव्यांगजनों को और स्कूटी उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में सबकी सहभागिता की महती आवश्यकता है, और यहीं भाव सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी वर्गों की समन्वित सहभागिता से आयोजित हो रही गतिविधियों में दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी नगर के निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं महिया हो सके इसके लिए सड़के व पेयजल का कार्य विधायक निधि को से कराया गया तथा शेष रही सड़कों व पेयजल का कार्य आने वाले समय में नगर विकास न्यास में अन्य मदों के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता के साथ कराया जाएगा। उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों से आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा अवश्य लगाए तथा उसकी देखभाल भी करें साथ उन्होंने सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग व आमजन मौजूद थे।