जयपुर, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को सिरोही जिले की ग्राम पंचायत कृष्णगंज में राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल में शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में संबंधित 19 विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिको ने भाग लिया एवं जनहित के कार्य सम्पादित किये गए। शिविर में ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी एवं सांसद लुम्बाराम चौधरी के हाथों योजना में पात्र ग्रामीणों को दस्तावेज दिए गए।
इस मौके पर राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी एवं सांसद श्री लुम्बाराम चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के आमजन के हित में कार्यान्वित करने के लिए प्रशासनिक तंत्र के अधिकारियो एवं कार्मिको को निर्देशित किया गया।
शिविर में 05 पटटा वितरण, 08 मंगला पशु बीमा, 02 गोद भराई, विवाह पंजीयन, जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन सत्यापन किये गये। शिविर में विकास अधिकारी मंछाराम, प्रशासक सरूदेवी देवासी, तहसीलदार जगदीश, नायब तहसीलदार एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी महिपाल सिंह समेत विभिन्न विभागां के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें।
लुंगी देवी को शिविर में मिला पट्टा —
राज्य सरकार के ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत कृष्णगंज में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। शिविर में लाभार्थी लुंगी देवी पत्नी सरपुराराम रेबारी को शिविर में पट्टा मिला। पट्टा पाकर लाभार्थी लुंगी देवी ने खुशी जाहिर की और उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन को ऐसे शिविरों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिविर में हाथों—हाथ नाम शुद्धिकरण हुआ —
राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितम्बर से आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविर के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति पिंडवाडा की ग्राम पंचायत अचपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमिला कुंवर पत्नी अर्जनसिंह ने शिविर में उपस्थित होकर राजस्व रिकॉर्ड में नाम शुद्धिकरण के लिए शिविर प्रभारी की समक्ष उपस्थित हुई। शिविर में उनके नाम में शुद्धिकरण कर प्रार्थी को राजस्व अधिकारियों द्वारा उन्हें राहत पहुचाई, अब उन्हें राज्य सरकार की जनकल्याणकारी का योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
मंगला पशु बीमा योजना के तहत हुआ 2 पशुओं का बीमा —
ग्रामीण सेवा शिविर के तहत पंचायत समिति आबूरोड की ग्राम पंचायत भैसासिंह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रार्थी ऊषा देवी को मंगला पशु बीमा योजना अन्तर्गत 2 दुधारू पशुओं का बीमा करवाया था तथा आगामी वर्ष में अगर पशु की किसी कारण वस मौत हो जाती है तो राजस्थान सरकार से मुझे 36000 रूपये प्रति पशु की सहायता राशि जारी की जाएगी। इसलिए उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।