08 नवम्बर 2022: वाराणसी दौरे पर पहुंचे योगी सरकार में पशुधन, दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक, वक्फ, हज और नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने बड़ा बयान देते हुए मंगलवार सुबह सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की वक्फ संपत्तियों को कब्जा मुक्त कराकर पार्क, अस्पताल और स्कूल बनाएंगे। इसके लिए अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी वक्फ की संपत्तियों को चिन्हित करें और इन पर कब्जा करने वालों को नोटिस दें।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक बच्चों को हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा दी जाएगी। इन विषयों की पढ़ाई करने के बाद अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे मौलवी न बन कर अब आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे।
मदरसों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का जनपद स्तरीय त्रिसदस्यीय कमेटी द्वारा सर्वे किया गया है। जिसमें गैर मान्यता प्राप्त कुल 99 मदरसे सामने आये है। साथ ही जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देश के क्रम में जनपद के 108 मान्यता प्राप्त एवं राज्यानुदानित मदरसों का भी सत्यापन किया गया है।