जयपुर, 21 दिसम्बर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जोधपुर जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान— 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के साथ-साथ विकसित राजस्थान के संकल्प से जोड़ना रहा।
शहर विधायक श्री अतुल भंसाली एवं संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गणपतलाल सुथार भी उपस्थित रहे। दौड़ कलेक्ट्रेट परिसर से घूमर होटल रोड, राईका बाग पुलिया एवं पावटा चौराहा होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर पर संपन्न हुई। इसमें प्रतिभागियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
शुभारंभ कार्यक्रम में शहर विधायक श्री अतुल भंसाली ने कहा कि विद्यार्थियों सहित समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन अत्यंत आवश्यक है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाकर पूरे विश्व को भारत की प्राचीन स्वास्थ्य परंपरा से जोड़ा है। इसी कड़ी में रन फॉर विकसित राजस्थान जैसा आयोजन युवाओं को फिटनेस और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
जिला खेल अधिकारी श्री भरत सिंह गुर्जर ने बताया कि दौड़ में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस व हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के वॉलंटियर्स, जिला परिषद, नगर निगम, पुलिस व आरएसी , खेल , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ‘रन फॉर विकसित राजस्थान 2025’ न केवल एक दौड़ है बल्कि यह स्वस्थ, सशक्त और विकसित राजस्थान के निर्माण का जनआंदोलन है। इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ते हैं।