जयपुर 29 जुलाई। जयपुर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर, जयपुर शहर दक्षिण, श्री संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुआ। एडीएम ने मानसून की सक्रियता को देखते हुए दोनों नगर निगम एवं जेडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां बरसात का पानी एकत्रित होता है, वहां मड़ पम्प लगाकर पानी की निकासी करवाएं, नालो की साफ-सफाई व सड़को के गड्ढों को अविलम्ब भरवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि एनएचएआई द्वारा दर्शाए गए 23 ब्लैक स्पॉट, जिन पर अस्थाई सुधार के कार्य किए जाने के उपरान्त अतिरिक्त कार्य की आवश्यकता नही हैं,अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा डीसीपी पश्चिम की संयुक्त टीम बनाकर 15 दिवस में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कार्यो की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में देने के निर्देश दिए ।
उन्होने पेयजल, बिजली, सीवरेज आदि की लाइन डालने हेतु रोड़ कटिंग किए जाने वाले कार्य को विभागों को आपसी समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए ताकि बार-बार रोड़ कटिंग के कारण आमजन को असुविधा न हो।
पुलिस उपायुक्त यातायात श्री सुमीत मेहरड़ा ने कहा कि टोल नाकों पर बनाये गए सभी केबिनों पर वाहन चालकों से टोल टैक्स लेने हेतु एजेन्सियों द्वारा पर्याप्त कार्मिकों की नियुक्ति की जाए। प्रत्येक पारी में कार्मिक सभी केबिनों पर नियुक्त हो ताकि वाहन चालकों का समय व्यर्थ न हो और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। वाहन चालको की सुरक्षा सुनिश्चित हो उन्हें साफ स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध हो।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालको, सवारियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले गुड समेरिटन को सम्मानित किया जाए। इनके बारे में अस्पताल एम्बुलेन्स, ब्लेक स्पोट्स स्टीकर, पोस्टर आदि लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
एडीएम ने जिले मे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट, सीट बेल्ट, तेज गति व वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस, राजमार्गों पर अनाधिकृत पार्किंग, रिफलेक्टिव टेप इत्यादि के उल्लंघनों के विरूद्ध नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
एडीएम ने लाईसेन्स रहित वाहन चालको के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने, सड़क सुरक्षा क्लबों का गठन एवं उन्हें सक्रिय करने, साईकिल चालकों की सुरक्षा, विद्यालय में प्रवेश और निकास पर सावधानियां, बाल वाहिनी योजना के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसई पीडब्लूडी श्री आर.के. सिंह सहित पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, जयपुर विकास प्राधिकरण, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निमार्ण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।