जयपुर, 8 नवम्बर। जैसलमेर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व जैसलमेर जिला प्रभारी मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शनिवार को निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कॉलेज भवन, अधोसंरचना एवं आगामी शैक्षणिक सत्र की तैयारियों के संबंध में विस्तृत ली और टाइमलाइन व गुणवत्ता की पालना के निर्देश दिए।।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनस्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। शीघ्र ही जैसलमेर मेडिकल कॉलेज 50 विद्यार्थियों के प्रथम बैच से प्रारंभ होगा। कॉलेज परिसर में 345 बेड की क्षमता वाले अस्पताल एवं 50 बैड क्षमता के क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण होने पर आमजन को जैसलमेर जिले में ही उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होगी।
श्री खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार जैसलमेर, बीकानेर एवं बाड़मेर जैसे सीमावर्ती जिलों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ. जितेंद्र सिंह, जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेंद्र पालीवाल, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क श्री प्रवीण प्रकाश चौहान, खेल अधिकारी श्री राकेश विश्नोई, श्री कंवराज सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।