उदयपुर, 15 दिसंबर 2022 : केंद्रीय रेल मंत्र अश्विनी वैष्णव से राजस्थान से सांसद दिया कुमारी ने मुलाकात कर राजस्थान से जुड़ी विभिन्न रेल परियोजनाओं के सम्बंध में बात की है। रेल मंत्री ने अवगत करवाया कि मावली मारवाड़ आमान परिवर्तन को नीति आयोग की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। आगामी कुछ ही समय में इस कार्य की शुरुआत की तिथि निर्धारण कर ली जाएगी।साथ ही मेड़ता से पुष्कर एवं बर से बिलाड़ा दोनों रेलवे लाइनों पर भी सकारात्मक रूप से कार्य चल रहा है एवं सर्वे के पश्चात अब डीपीआर के लिए आदेश निकाले जाएंगे।
इससे पहले सांसद सी.पी.जोशी ने बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुये तारांकित प्रश्न के माध्यम से रेल मंत्रालय से प्रश्न किया की मावली-मारवाड़ की वर्तमान लाईन से हो रहे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिये उसको ब्रोडगेज बनाने तथा वहॉ पर इलेक्ट्रीफीकेशन के माध्यम से न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन की ट्रेन को चलाये जाने की योजना क्या मंत्रालय बना रहा है?
जवाब में केन्द्रीय रेल मंत्री ने सदन में सांसद जोशी के सवाल पर कहा कि मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन प्रोजक्ट जो की इस क्षेत्र की अतिमहत्वपुर्ण रेल परियोजना हैं,उस पर मंत्रालय के द्वारा सकारात्मक तरीके से विचार किया जा रहा हैं तथा यह वरियता में हैं।