गुजरात के जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ़्ती सलमान अजहरी को गुजरात ATS ने मुंबई के घाटकोपर में रविवार रात हिरासत में लिया। इसके बाद उसके हजारों समर्थक पुलिस स्टेशन के बाहर जुट गए और रिहाई की मांग करने लगे।
इसके बाद समर्थकों को समझाने के लिए मौलाना ने पुलिस स्टेशन से शांति बनाए रखने की अपील की। रात 1 बजे के तक भी स्थिति नहीं सुधरी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद रात करीब 2 बजे गुजरात ATS मौलाना को लेकर जूनागढ़ के लिए निकली।
दरअसल, 31 जनवरी को मौलाना ने मुंबई के बी' डिवीजन पुलिस थाने के पास एक मैदान में हुए कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान मौलाना ने कहा था- कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा, आज कुत्तों का वक्त है, कल हमारा दौर आएगा।
मौलाना के इस बयान पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई। उन्होंने मौलाना पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया। इसके बाद गुजरात के जूनागढ़ में केस दर्ज हुआ। मौलाना पर धारा 153A, 505, 188, 114 के तहत मामला दर्ज किया और रविवार को कार्यक्रम में मौजूद 2 अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया। गुजरात ATS ने मौलाना को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड में लिया है।
भीड़ के खिलाफ दर्ज हुई FIR, तीन हुए गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने उस भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई थी, जब गुजरात एटीएस मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को पुलिस स्टेशन ले आई थी। मामला आईपीसी की धारा 353, 332, 333, 341, 336 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आज सुबह ही घाटकोपर पुलिस ने तीन व्यक्तियों को मामले में गिरफ्तार किया है।