महुआ मोइत्रा ने भारत सरकार पर अपना Apple फोन हैक करने का लगाया आरोप, बोली एप्पल की तरफ से आया वार्निंग मैसेज !
कैश फॉर क्वेरी केस में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है आज सोशल मीडिया एक पर पीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनके फ़ोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है।
महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा -अडानी और पीएमओ के लोग, जो मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, आपके डर से मुझे आप पर दया आ रही है।उन्होंने कहा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, मुझे और INDIA गठबंधन के तीन अन्य नेताओं को अब तक ऐसे अलर्ट मिले हैं।