राजस्थान में विधानसभा के चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. इसी बीच विश्वराज सिंह मेवाड़ ( Vishwajeet Singh Mewar) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा भवानी सिंह कालवी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। नेताओं के पार्टी में शामिल होने के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा "जिनकी आज पार्टी में सदस्यता हुई है वह वीर महाराणा प्रताप के वंशज विश्व राज सिंह हैं, और दूसरे भवानी सिंह कालवी जिनके पिता करनी सेना के अध्यक्ष रहे हैं।"
उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा नौ अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है। सात सांसदों को भी विधायक का चुनाव लड़वाया जा रहा है।
वहीं, भाजपा की दूसरी सूची भी मंगलवार को जारी हो सकती है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर दोपहर 12 बजे से राजस्थान BJP कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में अमित शाह भी मौजूद हैं। बैठक में दूसरी सूची पर अंतिम मुहर लग सकती है।