मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को सत्ता की कमान संभाल ली।मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने बुधवार को पहला फैसला लेते हुए धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन लगाने का ऐलान किया। सीएम बीते दिन भोपाल से उज्जैन पहुंचें और महाकाल की पूजा-अर्चना की।
आदेश के मुताबिक धर्मगुरुओं से बातचीत के बाद ही धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम किया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि लाउडस्पीकर से होने वाले शोर से इंसान के काम करने की क्षमता, आराम, नींद और संवाद में व्यवधान पड़ता है। साथ ही इससे शरीर पर ब्लड प्रेशर, बेचैनी, मानसिक तनाव और अनिद्रा जैसे प्रभाव पड़ते हैं। लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोकने के लिए सरकार ने उड़नदस्तों के गठन का फैसला भी किया है। ये उड़नदस्ते नियमों के उल्लंघन की स्थिति में रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को सौंपेंगे।