उदयपुर, 10 अगस्त 2022 : उदयपुर के फतहसागर को भरने वाली मदार नहर नीमच खेड़ा इलाके में ढह गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को इस बावत सूचना दी और मौके पर पुलिस ने पहुँच कर मिट्टी के कट्टे डलवा कर फिलहाल नहर को और नुकसान होने से बचाने की कवायद की है। हालांकि नहर में पानी का बहाव कम था ,इसलिए पानी नहर से बाहर नहीं आया। मानसून का दौर अभी बाकी है,ऐसे में कैचमेंट में बारिश होने पर कभी भी बहाव तेज हो सकता है।
स्थानीय निवासियों में नहर ढ़हने को लेकर रोष व्याप्त है। इसके साथ ही उनका कहना है कि कई बार वाटर वर्क्स के साथ अन्य विभागों को शिकायत करने के बावजूद आज तक मदार नहर की मरम्मत नहीं की गई है। इससे पहले भी एक बार नहर का एक हिस्सा टूट गया था और नीचे की कॉलोनियों में पानी भर गया था।