पंजाब के लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट के मामले के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। जसविंदर सिंह प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था।सूत्रों के अनुसार जसविंदर दिल्ली और मुंबई में भी आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। जसविंदर सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी करीबी बताया जा रहा है। पन्नू पहले से ही भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।
जसविंदर सिंह को जर्मनी की पुलिस ने मोदी सरकार के अनुरोध पर इरफुर्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। खालिस्तान समर्थक जसविंदर सिंह का पाकिस्तान के साथ भी लिंक है और जसविंदर पंजाब में हथियारों की तस्करी में भी शामिल रहा है। जसविंदर पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है और देश में लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों को चला रहा है।
वहीं पंजाब के लुधियाना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले की शुरुआती जांच में एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। NSG बॉम्ब स्क्वैड और फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स के अनुसार लुधियाना कोर्ट में इस्तेमाल हुए बम में उच्च विस्फोटक मौजूद था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस शख्स की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था।