लखनऊ 15 जनवरी 2022 : समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में भारी भीड़ जुटने की वजह से पार्टी के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लिया है। दरअसल BJP नेताओं की ज्वाइनिंग के दौरान भारी भीड़ सपा मुख्यालय पर इकठ्ठा हो गई और लोगों ने न तो मास्क पहने थे और न ही सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल रखा गया।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्थानीय पुलिस ने किया नोटिस चस्पा किया है, नोटिस में लिखा है कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुरोध है कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों और कोरोना के सम्बंध में निर्देशों का पालन करें।