14 मई 2022 : उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद तथा काशी विश्वनाथ मंदिर के सर्वे के चलते वीडियोग्राफी करने करवाई जा रही है। सर्वे में ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार पर तराशा हुआ प्राचीन घंटा तथा फूलों की लड़ियां नजर आई है। इसके साथ ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान कमल का फूल और स्वास्तिक के निशान भी मिले है।
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार देवी मंदिर विवाद को लेकर कोर्ट के आदेश पर तीनों तहखाने का सर्वे अब पूरा हो चुका है। अब टीम पश्चिमी दीवार का सर्वे कर रही है। इस बीच यहां सर्वे के दौरान सांप निकलने से सनसनी फैल गई।अधिकारियों ने तुरंत सांप पकड़ने वाले को यहां बुलाया ह।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर वीडियोग्राफी सर्वे का काम शनिवार सुबह से शुरू हो गया था। कोर्ट कमिश्नर सहित सभी पक्ष मस्जिद परिसर के अंदर चले गए हैं। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर से पहले क़रीब 800 मीटर की दूरी पर थाना चौक के पास सभी लोगों को रोक दिया गया।
वाराणसी कोर्ट ने किसी भी हालत में सर्वे की कार्रवाई ना रोकने के निर्देश दिए हैं। अगर कोई बाधा उत्पन्न करता है तो सख़्त कार्रवाई के निर्देश वाराणसी डीएम के द्वारा दिए गए हैं।
उधर मुस्लिम पक्ष ने स्थानीय अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि उसका कहना है कि अगर उच्चतम न्यायालय इस पर कोई फैसला नहीं देता है तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकता है।तब तक वह ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे कार्य में सहयोग करेगा।