जयपुर, 9 नवंबर। राजधानी जयपुर स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में रविवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुहावने मौसम और अवकाश के दिन का उत्साह सैलानियों को प्रकृति की गोद में खींच लाया। कुल 2 हजार 557 पर्यटकों ने उद्यान का भ्रमण कर वन्यजीवों का नजदीक से अवलोकन किया।
सहायक वन संरक्षक श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि लायन सफारी पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बनी रही। इस दौरान 269 पर्यटकों ने लायन सफारी का रोमांचक अनुभव प्राप्त किया और एशियाटिक लायन की चंचल अदाओं को देखकर उत्साहित हुए।
इन दिनों नाहरगढ़ जैविक उद्यान जयपुरवासियों और बाहरी पर्यटकों के लिए बड़ा आकर्षण बना हुआ है। इसके साथ ही व्हाइट टाइगर भी दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। शहर के मध्य में हरियाली और वन्यजीवों का यह अनूठा संगम पर्यटकों को पारिवारिक सैर और रोमांच का शानदार अनुभव प्रदान कर रहा है।
मुख्य वन संरक्षक डॉ. टी. मोहनराज के निर्देशन में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधाओं और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लायन सफारी गेट एवं बस ड्राइवरों को वायरलेस सेट उपलब्ध कराए गए हैं।
डीसीएफ श्री विजयपाल सिंह एवं एसीएफ श्री देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने रविवार को स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पर्यटकों की सुरक्षा एवं वाहन सुविधा के कार्य में राजाराम मीणा, सोनू मीणा, कैलाश, सहायक वनपाल हंसा देवी, सरिता चौधरी, उमेश वशिष्ठ, निर्मला देवी और भंवर सिंह आगला ने उत्कृष्ट योगदान दिया।