06 फरवरी 2023 : उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के चलते शाही ईदगाह मस्जिद चर्चा में रही है। यह श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास ही स्थित है। इस मस्जिद की बिजली काट दी गई। साथ ही बिजली चोरी को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ और 3 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। मस्जिद में बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग किया जा रहा था।
अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिजली विभाग ने मथुरा में शाही ईदगाह परिसर में अवैध बिजली कनेक्शन पकड़ा है। इसके बाद विभाग ने FIR दर्ज कराते हुए ईदगाह इंतजामिया कमेटी के सचिव से तीन लाख रुपये का बिल और जुर्माना भी वसूला है. इस कार्रवाई की पुष्टि सरकारी बयान में रविवार को हुई।
बयान के अनुसार, मथुरा जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही विद्युत प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए ईदगाह परिसर में अवैध बिजली कनेक्शन को काट दिया। इसके अलावा अवैध बिजली प्रयोग के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कृष्णा नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।