मुम्बई 6 फरवरी 2022 : सुर सम्राज्ञी महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है। जानकारी देते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर सूचना दी है।
इससे पहले बीते दिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा वेंटिलेटर पर लिया गया था और चिकित्सकों लगातार उनकी निगरानी कर रहे थे.।
लता जी कोरोना वायरस से संक्रमित होने जाने के बाद उन्हें 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉ प्रतीत समदानी और चिकित्सकों की टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
मोदी सरकार ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। पूर्ण राष्ट्रीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार होगा। दो दिन तक तिरंगा ध्वज आधा झुका रहेगा, मिलिट्री वाहन में अंतिम यात्रा पर अंतिम यात्रा रवाना होगी।