जयपुर, 12 जुलाई। संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल शनिवार को पाली जिले के खिवांदी पहुंचे। जहाँ उन्होंने चूरू में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट शहीद ऋषिराज सिंह देवड़ा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने इस अवसर पर शहीद के गर्वित पिता श्री जसवंत सिंह देवड़ा से भेंट कर शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना और शोक प्रकट किया। इस अवसर पर अन्य व परिजन मौजूद रहे।