उदयपुर, 01 जुलाई 2022 :उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े नृसंश हत्या के बाद जारी विवादों के बीच राजस्थान में 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। तबादले की लिस्ट में उदयपुर के मौजूदा एसपी और आईजी का भी नाम शामिल है। वहीं अब प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का नया आईजी और विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है।
आपको बताते चले कि प्रफुल्ल कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी (SIT) के सदस्य भी हैं। बता दें कि बीते दिनों उदयपुर पुलिस की कन्हैयालाल को मिली धमकी को गंभीरता से नहीं लेने पर जबरदस्त आलोचना हुई थी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घटना के तीसरे दिन मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद देर रात उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार दोनों को हटा दिया गया। अब प्रफुल्ल कुमार उदयपुर के आईजी होंगे, जबकि एसपी विकास शर्मा को लगाया गया है। साथ ही गहलोत सरकार ने 10 और जिलों के एसपी का भी तबादला किया है।
हिंगलाजदान को अब ह्यूमन राइट्स का जिम्मा दिया गया है। वहीं, उदयपुर में लापरवाही बरतने पर एसएचओ गोविंद सिंह और एएसआई भंवरलाल को सस्पेंड किया जा चुका है। खास बात है कि दोपहर को एसएचओ को एसपी मनोज कुमार ने सस्पेंड किया था, लेकिन देर रात सरकार ने उन्हीं को हटा दिया। कुल 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं।