जयपुर, 26 अप्रेल। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में मानव संसाधन विकास के विषयों को लेकर मंगलवार को शासन सचिवालय में वी.सी. के माध्यम से सचिवों के समूह एवं सात जिला कलेक्टर्स के साथ समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि नवीन राजकीय महाविद्यालय के भवनों के निर्माण हेतु समय पर जमीन आंवटन की जाए।
मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालयों हेतु जमीन के आवंटन में विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा ध्यान रखते हुए भूमि का चयन करें।
बैठक में शामिल जिला कलेक्टर्स ने राजकीय महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु जमीन आंवटन की स्थिति से मुख्य सचिव को अवगत करवाया। साथ ही आश्वस्त किया कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजस्व विभाग श्री आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग श्री कुंजी लाल मीना, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री नवीन महाजन, सचिव आयोजना श्री जोगाराम, उच्च शिक्षा आयुक्त श्रीमती शुचि त्यागी, आयोजना प्लान (संयुक्त शासन) श्रीमती मंजू विजय सहित अन्य अधिकारी रहे।