दिल्ली,18 मई 2022 : ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामलें की अब कल सुनवाई करेंगे। कल 3 बजे मामले की सुनवाई होगी । साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा,जब तक सुप्रीम कोर्ट कल मामले की सुनवाई न करे, तब तक वाराणसी की निचली अदालत मामले की सुनवाई नहीं करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि नंदी के सामने की दिवार गिराने वाले मामले में कोई भी आदेश ना दिया जाए, ऐसा आदेश देने से निचली अदालत बचे।