नई दिल्ली, 28 जून 2022 : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के एसवाईएल गाने को यूट्यूब से हटवाने के बाद केंद्र सरकार ने सोमवार को किसानों के ट्विटर अकाउंट पर बड़ा फैसला किया है। किसान आंदोलन के दौरान बनाए गए दो ट्विटर अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है। इन दोनों ट्विटर अकाउंट का किसान नेता किसान आंदोलन के दौरान इस्तेमाल करते थे। इन दोनों ट्विटर अकाउंट के लाखों फॉलोअर हैं। कार्रवाई का पंजाब के पूर्व मंत्री परगट सिंह ने विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि केंद्र फिर से किसानों की आवाज को दबाना चाहती है।
किसान एकता मोर्चा के ट्विटर अकाउंट पर लगभग पांच लाख और ट्रैक्टर टू ट्विटर के 55 हजार फॉलोअर हैं। तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन के दौरान इन ट्विटर अकाउंट के जरिये किसानों को संदेश पहुंचाने का काम किया करते थे।
किसान आंदोलन को लेकर बनाए गए दोनों ट्विटर अकाउंट को लेकर खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार इन अकाउंट का गलत इस्तेमाल होने की संभावना थी, इसकी बड़ी वजह यह है कि इनका संचालन विदेश में बैठे लोग कर रहे थे। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है।
इससे पहले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने एक गाने को यूट्यूब से हटवा दिया था। इस गाने में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ को मिलाकर संयुक्त पंजाब की बात की गई थी। सिद्धू मूसेवाला ने गाने में सतलुज-यमुना लिंक नहर के पानी और एसवाईएल का काम करने वाले अफसरों का कत्ल करने वालों को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया था।