केजरीवाल की पीएम मोदी को चुनौती,AAP नेताओं के साथ BJP मुख्यालय आ रहा हूं, जिसे जेल में डालना हो डाल दीजिए !
लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल जमानत मिलने के बाद स्पॉटलाइट में आने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। उन्होंने पीएम को संबोधित करते हुए कहा कि आप ये जेल-जेल खेलना बंद करिये। कल मैं आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं... जिसे जेल में डालना हो डाल दीजिए।