उदयपुर,16 मार्च 2023 : उदयपुर के भीण्डर अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लाइट की जगह स्ट्रीट लाइट लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बाबत जनता सेना ने रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में आज उदयपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा कि कुछ दिनों पूर्व भीण्डर के आसपास के करीब 30-35 लोग पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के पास में आए थे। उन्होंने बताया कि भीण्डर हॉस्पिटल में लगे हुए सर्जनअपेंडिक्स और हर्निया के ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं।
सर्जन से पूछने पर बताया गया कि सर्जिकल आइटम्स उपलब्ध नहीं है। इस पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बामनिया जी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं सोमवार को आ कर सब व्यवस्था करवा दूंगा, लेकिन सोमवार को वह नहीं आए और उन्होंने हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ काबरा को व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा। व्यवस्था ठीक करने के बजाय सर्जन डॉक्टर संदीप को ही भीण्डर से रिलीव कर दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि मामले की जानकारी जनता सेना द्वारा जब मीडिया को दी गई और अखबार में ऑपरेशन थिएटर में लाइट की जगह स्ट्रीट लाइट लगाने की खबर आई तो काबरा जी ने पत्रकार को भी नोटिस दे दिया।
साथ ही जनता सेना राजस्थान द्वारा उदयपुर कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जनता सेना ने कहा है कि डॉक्टर संदीप अपनी कार्यशैली के कारण लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए थे। जो कई बार गरीब पेशेंट को खुद पैसे देकर सामान मंगवा कर ऑपरेशन करते थे। इस तरह अचानक उनको हटाने से जनता में भारी आक्रोश है। जनता सेना की मांग है कि जनता को रिलीज देने के बजाय अच्छे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करके और पत्रकार को धमकी भरा पत्र लिखकर इंचार्ज डॉ काबरा ने हद पार कर दी है, जबकि स्थानांतरण करने का अधिकार उनके पास नहीं है। वे यहां बैठकर केवल राजनीति कर रहे हैं, अतः उन्हें तुरंत अन्यत्र कहीं और लगाने का आदेश कराने की बात ज्ञापन में कही गई है और कहा गया कि डॉक्टर संदीप को पुनः भीण्डर लगाया जाए। यदि सप्ताह भर में जनता सेना की यह मांग नहीं मानी जाती है तो आंदोलन और घेराव की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होने की बात भी ज्ञापन में कही गई है।