उदयपुर के अशोक नगर मेन रोड पर दिनदहाड़े जैनम ज्वेलरी शॉप पर लूट,मालिक की हत्या, आरोपियों के भागने पर पुलिस ने मारी गोली !
राजस्थान के उदयपुर जिले के भूपालपुरा थाना इलाके में ज्वेलर को लूट करने का मामला सामने आया है इससे पहले मणप्पुरम गोल्ड बैंक में भी लूट की घटना हो चुकी है। लूटपाट करने का विरोध करने पर तीन बदमाशों ने ज्वेलर्स दुकान के मालिक की दला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ज्वेलर्स की दुकान से डेढ़ किलो सोना लेकर निकले और एक युवक से स्कूटी छीनकर उस पर भी फायरिंग कर दी। हालांकि, फायरिंग में कोई जनहानि नहीं हुई। क्षेत्रवासियों ने आरोपियों की पकड़कर धुनाई कर दी।
अशोक नगर मेन रोड पर बदमाशों ने आज दिन दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश जैनम ज्वेलर्स से करीब डेढ़ किलो सोना लूटकर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने ज्वेलर्स व्यापारी अनिल जैन के साथ जमकर मारपीट की। मुख्य आरोपी विकास चौधरी पुलिस गिरफ्त में है। वहीं, अन्य दो साथी अभिषेक और संदीप मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि तीनों बदमाश खुद को सीआरपीएफ का जवान बताकर एक ज्वेलर्स की दुकान में घुसे थे।
लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही आयड़ नदी से होते हुए क्षेत्र के खटीक मोहल्ले में पहुंचे, जहां दो बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एक युवक से एक्टिवा लौटने का प्रयास किया और उस पर फायर किए।
हालांकि इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं, दूसरा एक्टिवा लेकर फरार होने में सफल रहा। इस पूरी आपाधापी में बदमाश गहनों से भरा बैग भी छोड़ गए, जिसके बाद में लोगों ने पुलिस को सुपुर्द ओर दिया।
यह पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पकड़ में आए बदमाश की लोगो ने जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर भूपालपुरा थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी है। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। पकड़ में आए बदमाश से पूछताछ के लिए पुलिस सुखेर थाने लेकर पहुंची, मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया और थाने लेकर आई, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी यहीं नहीं माना, उसने पुलिस थाने में बंदूक पर झपट्टा मारा और पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगा। ऐसे में थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने एक हवाई फायर और दूसरा फायर उसके पैर में किया। गोली आरोपी के पैर के आर पार निकल गई। इसके बाद घायल आरोपी को पुलिस एमबी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है।