ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, राष्ट्रपति और विदेश मंत्री हुए लापता !
ईरान में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित रिस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। अभी तक क्रैश की वजह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्राधिकरण जांच कर रहे हैं।
इब्राहिम रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की यात्रा पर थे। जहां, एक बांध का उद्घाटन करके वो वापस लौट रहे थे कि ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान देश की सीमा पर स्थित जुल्फा शहर के निकट उनके काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
हेलिकॉप्टर क्रैश हुए करीब 16 घंटे हो गए लेकिन अभी तक क्रैश साइट का कोई अता पता नहीं लगा है,हालांकि तुर्की द्वारा एक ड्रोन ने साइट का पता लगाने का दावा दिया है।बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कत हो रही है। इस बीच ईरानी मौसम विभाग ने बड़ा बयान दिया है। उसने कहा कि एक घंटे में मौसम और खराब होगा। बारिश और अधिक बर्फबारी होगी. 2-3 मीटर तक देखना मुश्किल हो रहा है।