ईरान ने इजरायल पर किया सीधा हमला, दागीं मिसाइलें; बेंजामिन नेतन्याहू बोले- हम करारा जवाब देने को तैयार !
ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर अपने पहला सीधा हमला किया। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं ससे बड़े पैमाने पर तनाव बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। रॉयटर्स के मुताबिक इजरायल में देर रात अचानक सायरल बजने लगे और फिर भारी गड़गड़ाहट और धमाकों की आवाज सुनी गईं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। इजरायल ना ने कहा कि ईरान से 100 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए गए थे।
इस बीच, अमेरिका और ब्रिटेन ने इस्राइल का समर्थन करने का एलान किया। आईडीएफ के मुताबिक इस्राइली सीमा की रक्षा के लिए सेना मुस्तैद है। हाल ही में इस्राइल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास के हिस्से को निशाना बनाया था। जिसके बाद इसे ईरान की ओर से जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है। उधर, इस्राइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत ने तत्काल सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाने की अपील की है।