जयपुर, 15 नवम्बर। अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबलों में रोमांचक मैच आयोजित हुए, विजेता खिलाडियों को इनामी राशि प्रदान कर व मेडल पहनाकर केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव, वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा एवं जनप्रतिनिधिगणों तथा विख्यात रेसलर श्री योगेश्वर दत व बबीता फोगाठ ने खिलाडियों को सम्मानित किया।
खैरथल में खुलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग एकेडमी—
केंद्रीय वन मंत्री एवं अलवर सांसद श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर सांसद खेल उत्सव के समापन समारोह में खैरथल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की रेसलिंग एकेडमी खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अलवर लोकसभा क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में प्रतिभाओं में अपार क्षमता है। उसको निखारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले, प्रदेश व देश का नाम रौशन करने को दृष्टिगत रखते हुए यहां के युवाओं को यह उपहार दिया गया है। उन्होंने कहा कि एकेडमी में कुश्ती के खिलाडियों को आधुनिक संसाधनों व तकनीक के माध्यम से विश्व स्तरीय प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस घोषणा का खिलाडियों व खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ स्वागत कर कहा कि इससे न केवल जिले में खेलों को बढावा मिलेगा बल्कि प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारकर आगे बढने का अवसर मिलेगा।
इस प्रकार दी गई इनामी राशि —
टीम गेम में विजेता रहने वाली टीम को 21 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 5100-5100 रूपये की राशि प्रदान की गई तथा इंडिज्यूअल गेम में विजेता रहने वाले खिलाडी को 5100 रूपये, द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 3100 रूपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 2100-2100 रूपये की इनामी राशि व मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया।