नई दिल्ली : भारत सरकार के अधिकृत सरकारी ट्विटर एकाउंट को लगातार निशाना बना कर हैक किया जा रहा है। अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट हैकर्स के निशाने पर आ गया और एकाउंट से छेड़छाड़ कर फेक ट्वीट किए गए।
हालिया सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट के हैंडल @Mib_india के कुछ ट्वीट को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि सरकारी ट्विटर हैंडल को हैक किया गया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट को भी नाम बदलकर 'Elon Musk' कर दिया गया था, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. ।
इसके बाद कुछ समय तक "ग्रेट जॉब" और एलन मस्क की तस्वीरें ट्वीट की जा रही थीं।इसके बाद सूचना मंत्रालय ने कुछ समय पहले ट्वीट कर बताया कि "अकाउंट बहाल कर दिया गया है।
The account @Mib_india has been restored. This is for the information of all the followers.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) January 12, 2022